Skip to main content
Inner Banner

प्र. 12. पोतों की सुरक्षा के लिए समन्वित प्रयासों के बावजूद समुद्री डाकू अभी भी इन पर हमला करते हैं और हाइजैक करते हैं । कुछ विशेषज्ञ का तर्क है कि सभी देशों को एक एकीकृत कमान के तहत लाने से यह अंतरराष्ट्रीय काउन्टर समुद्री डकैती संबंधी गतिविधियों को दक्

उत्तरः समुद्री डकैती की सफलता दरों में कमी लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय नौसेनाओं के प्रयास काफी कारगर रहे हैं । नौसेनाओं को आपरेशनों की स्वतंत्रता से मना किया है और ऐसे क्षेत्रों वहां पर उन्हें आक्रमण करने से रोका है । इस पर विचार करने की आवश्यकता है कि उनके लिए नौसैनिकों की तैनाती और कमान तथा कार्य संगठन उनके संबंधित राष्ट्रीय अधिदेशों के अनुसार हैं ।

समुद्री डकैतीरोधी तैनातियों के लिए एकीकृत कमान पहल चालू नौसेना आपरेशनों की और दक्षता बढ़ाने में उपयोगी होगी । ऐसे एकीकृत आपरेशनों के लिए भारत यूएन कंस्ट्रक्ट के तहत कार्रवाई करने को पसंद करेगा । तथापि औपचारिक एकीकृत संरचना के न होने पर भी समुद्री डकैतीरोधी आपरेशनों में समन्वय बनाने के लिए नौसेनाओं के बीच सर्वोत्तम सहयोग रहा है ।