एडजुटेंट जनरल

रक्षा (एडजुटेंट जनरल) प्रभाग

रक्षा (एजी-। तथा ॥) अनुभाग जनशक्ति आयोजना सहित सेना, मानव संसाधन नीतिगत मुद्दे, भर्ती, अनुशासन, 65 और 71 युद्धों के लापता कार्मिक, जज एडजुटेंट जनरल (जेएजी) विभागों से संबंधित मामले, प्रोवोस्ट मार्शल (सैन्य पुलिस) निदेशालय, इन्फैंट्री की कुछ रेजीमेंटों (इन्फैंट्री 6 कार्मिक) के कार्मिकों से संबंधित सेवा मामले, सेवारत सैनिकों का कल्याण आदि से संबंधित विविध मुद्दे।