परिचय
रक्षा विभाग तीनों सेनाओं अर्थात सेना, वायु सेना, नौसेना और तटरक्षक के कार्यो का निष्पादन करता है । यह विभाग अंतर-सेवा संगठन का भी कार्य-निष्पादन करता है । यह विभाग रक्षा बजट, स्थापना मामलों, रक्षा नीति, संसद से संबंधित मामलों, विदेशों के साथ रक्षा सहयोग और सभी रक्षा संबंधी कार्यकलापों के समन्वय के लिए भी उत्तरदायी है । इस विभाग के प्रमुख रक्षा सचिव हैं जिनकी सहायता महानिदेशक (अधिग्रहण) अपर सचिव और संयुक्त सचिव करते हैं । रक्षा सचिव रक्षा मंत्रालय के अन्य विभागों जैसे डीडीपी, डीईएसडब्ल्यू और डीआरडीओ के कार्यकलापों का समन्वय करने के लिए भी उत्तरदायी है ।
रक्षा विभाग निम्नलिखित स्कंधों से मिलकर बना है जिनके प्रमुख संबंधित स्कंध के संयुक्त सचिव / अपर सचिव होते हैं:-
- स्थापना
- वायु
- नौसेना
- सेना
- पीआईसी
- वर्क्स
- पीजी/समन्व्य
- अधिग्रहण और सीवीओ