Skip to main content
Inner Banner

संसद

रक्षा(संसद)

रक्षा(संसद) को संसदीय मामलों-समन्वय, नीति तथा उसकी प्रक्रियाओं से संबंधित कार्य, विभिन्न संसदीय समितियों – परामर्शदात्री समिति, रक्षा स्थायी समिति से संबंधित कार्य और अन्य संसदीय समितियों से संबंधित कार्य का समन्वय, अन्य मंत्रालयों (विभागों के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के संसदीय प्रश्नों और संसदीय आश्वासनों से संबंधित कार्य का समन्वय करना और निपटाना, संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति के संबोधन में शामिल करने हेतु सामग्री की आपूर्ति हेतु समन्वय कार्य, संसद के प्रत्येक सत्र के आरम्भ होने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय हेतु संक्षिप्ति के साथ-साथ वैधानिक तथा अन्य प्रस्तावों का समन्वय करना और उनकों उपलब्ध कराना और संसदीय प्रक्रिया से संबंधित अनुदेश जारी करने का कार्य सौंपा गया है ।