Skip to main content

रक्षा अध्ययन तथा विश्लेषण संस्थान(आईडीएसए)

सिंहावलोकन

रक्षा अध्ययन तथा विश्लेषण संस्थान की स्थापना नवम्बर, 1965 में की गई थी जो राष्ट्रीय सुरक्षा तथा आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक विकास पर रक्षा उपायों का प्रभाव से संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन तथा अनुसंधान प्रारम्भ करेगा । वर्षों से यह संस्थान राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर अधिकारपूर्ण अध्ययन से संबंधित नीति का पालन करने वाला एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान के रूप से उभरा है । यह संस्थान सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अन्तर्गत एक पंजीकृत निकाय है और यह संस्थान के सदस्यों द्वारा चयनित कार्यकारी परिषद द्वारा शासित है । यह संस्थान राजनीतिक नेताओं, विद्वानों, मीडिया, सेना अधिकारियों तथा अन्य जो राष्ट्रीय सुरक्षा से सरोकर रजने वाले मुद्दों में रुचि रखते हैं, के पहुंच योग्य है ।

अनुसंधान

आईडीएसए अकादमी, रक्षाबलों तथा सिविल सेवाओं तथा उनसे जो विभिन्न दृष्टिकोण प्रदान कर रहे है से लिया गया पूर्ण रूप से अर्ह बहु-विषमी अनुसंधान है । संस्थान कें अनुसंधान का संचालन एक व्यापक कार्य सूची तथा पक्षपात रहित विश्लेषण और नीतिगत सिफारिशें प्रदान करने की आवश्यकता होती है । आईडीएसए के जनरल, मोनोग्राफ द्वारा ब्रीफ्स और पुस्तकें मुख्य माध्यम हैं जिसके माध्यम से विश्लेषण और नीतिगत सिफारिशों का प्रसारण होता है । इसके अतिरिक्त, समाचार मीडिया ओप-एड्स, साक्षात्कार तथा वाद-विवाद में भागीदारी के रूप में आईडीएसए के विशेषज्ञों के विचारों को भी प्रभावित करता है ।

वाद-विवाद मंच

इसके प्रारम्भ होने से , आईडीएसए ने एक फोरम के रूप में सेवा की है जो राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बहस करेगा । यह संस्थान राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों का संचालन प्रत्येक वर्ष करता है और नियमित रूप से महत्वपूर्ण विकास पर बैठकें तथा कार्यशालाएं आयोजित करता है । सहयोगियों के साप्ताहिक सेमिनार की फोरम के रूप में भी सेवा करते हैं जिसमें आईडीएसए विशेषज्ञ विश्लेषक, विद्वान, पत्रकार तथा नीति बनाने वालों की अनुप्रस्थ काट के साथ अन्तः क्रिया करते हैं ।

प्रकाशनः

संस्थान के प्रकाशन में जर्नल, पुस्तकें, मोनोग्राफ सम्मेलन कार्यवाहियां, रिपोर्टें, अवसरवादी कागज, दिल्ली पेपर तथा मिश्रित प्रकाशन जैसे बांसुर, लीफलेट आदि शामिल होते हैं । इस संस्थान में भारत तथा विदेश के कई समान संस्थाओं/प्रकाशकों के साथ पुस्तकों और जर्नलों के आदान-प्रदान की व्यवस्था है ।

आईडीएसए प्रत्येक वर्ष कई पुस्तकें प्रकाशित करता है । इसमें घरेलू विशेषज्ञ द्वारा लिखित पुस्तकें तथा संस्थान द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण सेमिनारों तथा सम्मेलनों की सम्भावित कार्यवाहियां शामिल हैं ।

आईडीएसए तीन जर्नल प्रकाशित करता हैः- रणनीतिक विश्लेषण, रक्षा अध्ययन जर्नल तथा सीबीडब्ल्यू मैंगनीज । रणनीति विश्लेषण वर्ष 1977 से मुद्रण में रहा है तथा रणनीति अध्ययनों के क्षेत्र में एक अति महत्वपूर्ण स्थापित भारतीय जर्नल है । यह रक्षा अध्ययनों के जर्नल द्वारा अब संपूरित किया जा रहा है जिसकी शुरुआत सितम्बर, 2008 में हुई । रसायन तथा जैववैज्ञानिक हथियारों से संबंधित मुद्दों पर फोकस डालने वाला तीसरा, अति विशिष्ट जर्नल सीबीडब्ल्यू मैगजीन है जिसका प्रारम्भ नवम्बर, 2007 में हुआ ।

प्रशिक्षण

आईडीएसए, भारत सरकार के सिविल तथा सैन्य अधिकारियों का वार्षिक प्रशिक्षम कार्यक्रम प्रदान करता है। आईडीएसए के विशेषज्ञों तथा बाहरी विशेषज्ञों व्याख्यापक कार्यक्रमों की कोर का निर्माण करते हैं ।

निधि

आईडीएसए को भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा निधियां प्रदान की जाती हैं । यह स्वायत्त रूप से कार्य करता है ।

संस्था की वेबसाइट

यह संस्थानwww.idsa-india.org और www.idsa.in वेबसाइट का रख-रखाव करता है । विभिन्न नई गतिविधियों के साथ चल रही गतिविधियों की प्रगति इस वेबसाइट पर डाल दी जाती है । संस्था के जर्नल, “रणनीतिक विश्लेषण” का पूर्ण पाठ भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है ।