Skip to main content

रक्षा सेनाओं में आईसीटी अधिप्राप्ति संबंधी विशेषज्ञ समिति के गठन के बारे में

सं0 2(1)/2012/रक्षा(सू.प्रो.)

भारत सरकार

रक्षा मंत्रालय

रक्षा(सू.प्रो.)

सेना भवन, नई दिल्ली

दिनांक 18 सितम्बर 2012

कार्यालय ज्ञापन

विषयः रक्षा सेवाओं में आईसीटी अधिप्राप्ति के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन के संबंध में ।

अधोहस्ताक्षरी को उपर्युक्त विषय का संदर्भ लेते हुए यह सूचित करने का निदेश हुआ है कि माननीय रक्षा राज्य मंत्री के अनुमोदन से आईसीटी अधिप्राप्तियों के सभी पहलुओं का अध्ययन करने के लिए एक समिति के गठन का निर्णय लिया गया है ।

विशेषज्ञ समिति की संरचना निम्नानुसार होगीः

  1. श्री शंकर अग्रवाल, अपर-सचिव – अध्यक्ष
  2. मेजर जनरल अतुल मेहरा, एडीजी(टी), डीजी सिग्नलस-वीसीओएएस का प्रतिनिधित्व – सदस्य
  3. मेजर जनरल आर.पी. भदरान एडीजीआईएस(ए), डीजी इंफोसिस-वीसीओएएस का प्रतिनिधित्व – सदस्य
  4. रीयर एडमिरल के.आर.नायर, एसीओएम (आईटीएस एंड एस) वीसीएनएस का प्रतिनिधित्व-सदस्य
  5. ग्रुप कैप्टेन देवेश सिंह, वीएसएस, एई(एल),डीआईटी-वीसीएएस का प्रतिनिधित्व – सदस्य
  6. एवीएम राजीव सचदेवा, एसीआईडीएस (आईसीटी) – सदस्य
  7. श्री के. रवि शंकर, वैज्ञानिक 'एफ' सेंटर फॉर आर्टीफीशियल इटेलीजेंस एंड रोबोटिक्स (सीएआईआर), बैंगलोर, कर्नाटक-सीसीआरएंडडी (मैड मिस्ट), डीआरडीओ का प्रतिनिधित्व – सदस्य
  8. श्री ए.के. अग्रवाल, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी-डीजी एनआईसी का प्रतिनिधित्व – सदस्य
  9. सुश्री रामा वेदाश्री, उपाध्यक्ष, नैस्काम – सदस्य
  10. श्री संजीव मित्तल, सीईओ, एनआईएसजी, नैस्काम का प्रतिनिधित्व – सदस्य
  11. श्री एस.के. खरे, संयुक्त सचिव (ई) – सदस्य
  12. श्री ए.के.सिंह, निदेशक (सीपीएंडआईटी)-सदस्य सचिव


  1. समिति रक्षा सेवाओं में आईसीटी अधिप्राप्तियों के सभी पहलुओं का अध्ययन करेगी और उचित सिफारिश करेगी ।
  2. समिति इस प्रयोजन हेतु अधिकारियों को आमंत्रित कर सकती / सह-विकल्प दे सकती है ।


(ए.के. सिंह)

निदेशक (सीपी एंड आईटी)

दूरभाषः 23013416

एएस(ए)

वीसीओएएस, वीसीएनएस, वीसीएएस

सीआईएससी, हैड. आईडीएस

सीसीआर एंड डी (मिड मिस्ट), डीआरडीओ

डीजी, एनआईसी

प्रेसीडेंट, नेस्कॉम